मूंग टिक्की

Copy Icon
Twitter Icon
मूंग टिक्की

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप धुली मूंग दाल भिगी हुई


  • 2 चम्मच पत्तागोभी कटी हुई


  • 2 चम्मच शिमला मिर्च कटी हुई


  • 4 चम्मच हरा प्याज कटा हुआ


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच धनिया दरदरा पिसा


  • 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर


  • 1/2 चम्मच नीबू का रस


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1 कप तेल तलने के लिए


  • 2 चम्मच ब्रेड का चूरा

Directions

  • 3/4 कप दाल को पीस लिए और एक बाउल में निकाल कर 1/4 भिगी दाल मिला दिए
  • अब इसमें कटी पत्तागोभी, शिमला मिला दिए
  • अब हरा प्याज, हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर और नीबू का रस मिला दिए
  • फिर ब्रेड का चूरा डाल कर मिला लिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके हाथ में थोड़ा मिश्रण लेकर गोल टिक्की तल लिए
  • कलर चेंज होने पर पलट कर तल लिए और लहसुन लाल मिर्च की चटनी के साथ सर्व किए