मिनी चिल्ला

Copy Icon
Twitter Icon
मिनी  चिल्ला

Description

Cooking Time

Preparation Time :4 Hr 0 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 4 Hr 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1cup मूंग डाल भीगी हुई 2हरीमिर्च 6 कलिआ लहसुन 1 कप कटी हुई सब्जिआ (प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च) या जो भी आप क पास हो 1पिंच हल्दी 1पिंच सोडा 1/2 tspनमक 2 tbspतेल


  • 1/4 कप पनीर


  • 1/4 tsp चाट मसाला


  • 1/4 tsp मिर्च पाउडर


  • 2tbsp हरा धनिया

Directions

  • धुलि मूंग दाल को 3/4 घंटे भिगो कर मिर्च, लहसुन साथ पीस ले.
  • पीसी दाल मे हींग, हल्दी, महीन कटी हुई सब्जी,नमक, 1 tsp तेल डालकर मिलाएंगे
  • तवा गरम करें और ग्रीज़ करे. मूंग दाल मिश्रण को तवा पर फैला कर एक बड़ा सा चीला बनायें.
  • तेल डालें चारो तरफ और दोनों ओर से पलट कर पका ले पनीर मे चाट मसाला, मिर्च नमक हरधनिया मिलाएंगे और तयार चिले के ऊपर फैला कर सर्व करेंगे
  • चीले को मनचाहे आकार मे काट कर चाय चटनी साथ सर्व करे, मैंने कूकीज कटर से काट कर शेप दिया है