चना लोलीपोप

Copy Icon
Twitter Icon
चना लोलीपोप

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप उबले काले चने


  • 1/2कप पनीर


  • 1/2 कप सोया बड़ी


  • 2 आलू उबले हुए


  • 2 चम्मच कोर्न उबला पिसा


  • 1 गाजर किसी हुई


  • 2 चम्मच पालक


  • 2 चम्मच खसखस


  • 1 चम्मच अदरक कटा हुआ


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1 चम्मच हरा प्याज कटा हुआ


  • 1/2 चुकंदर किसा हुआ


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर


  • 1/2 चम्मच काली मिर्च


  • 1/2 चम्मच चाट मसाला


  • 1 चम्मच काजू किशमिश


  • 1 कप तेल

Directions

  • चना,आलू और सोया बड़ी को अलग अलग उबाल लिए
  • सोया बड़ी को कद्दूकस कर लिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके अदरक हरी मिर्च, प्याज, गाजर, चुकंदर डाल कर भून लिए
  • अब कटी हुई पालक डाल कर भून लिए
  • अब नमक, काली मिर्च, अमचूर और चाट मसाला डाल कर आलू, चना मैश करके सोया बड़ी किसी हुई और पिसा कोर्न मिला लिए
  • फिर हरा धनिया, हरा प्याज और काजू किशमिश मिला कर उतार लिए
  • अब आइसक्रीम स्टिक में मिश्रण लगा कर लोलीपोप का शेप दे दिए
  • सारे लोलीपोप में खसखस चिपका दिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके धीमी आंच में तल लिए
  • स्टिक में फोईल पेपर लगा कर सर्व किए