लाल झुनगा मसाला

Copy Icon
Twitter Icon
लाल झुनगा मसाला

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2 कप लाल झुनगा भिगा हुआ


  • 3 चम्मच तेल


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन कटा हुआ


  • 2 प्याज कटा हुआ


  • 2 टमाटर पिसा हुआ


  • 2 तेजपत्ता


  • 2 लौंग


  • 2 छोटी इलाइची


  • 1 बड़ी इलाइची


  • 1 टुकड़ा दालचीनी


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 3/4 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

Directions

  • एक कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा,खड़े मसाले,अदरक लहसुन और प्याज डाल कर भून लिए,नमक और सारे मसाले डाल कर पिसा हुआ टमाटर डाल कर भून लिए
  • भिगी हुई लाल झुनगा को उबाल कर रख लिए,टमाटर भुन जाने पर उबली झुनगा को डाल कर 5 मिनट और पका लिए
  • गरम मसाला डाल कर उतार लिए और हरा धनिया सजा कर सर्व किए