मूंग मोमोस

Copy Icon
Twitter Icon
मूंग मोमोस

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप अंकुरित मूंग


  • 1/2 कप उबली कोर्न


  • 1/2 कप पनीर किसा हुआ


  • 2 चम्मच चीज


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन कटा हुआ


  • 1 प्याज कटा हुआ


  • 2 चम्मच तेल


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच ओरेगैनो


  • 1 कप मैदा


  • 1/2 चम्मच पेरी पेरी मसाला


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 1/2 चम्मच नीबू का रस

Directions

  • मैदे में 1/4 चम्मच नमक और पेरी पेरी मसाला डाल कर मिला दिए
  • अब थोड़ा पानी डाल कर गुंध लिए और ढक कर रख दिए
  • अंकुरित मूंग और उबले कोर्न को मिला लिए
  • और पीस लिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके अदरक लहसुन,हरी मिर्च,प्याज डाल कर भून लिए
  • अब पिसा कोर्न,मूंग डाल कर भून लिए
  • अब नमक,लाल मिर्च,गरम मसाला डाल कर पनीर और चीज मिला दिए
  • फिर गैस बंद करके नीबू का रस मिला दिए
  • अब आटे की छोटी रोटी बेलकर मूंग का मसाला डाल कर मोमोस का शेप दे दिए
  • फिर इडली के सांचे में रखकर भाप में पका लिए
  • 5 मिनट बाद पकने पर उतार लिए और टमैटो सोस में पेरी पेरी मसाला मिला कर साथ में सर्व किए