कटहल के कटलेट

Copy Icon
Twitter Icon
कटहल के कटलेट

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप कटहल


  • 1/2 कप चना दाल भिगी हुई 1 प्याज कटा हुआ


  • 2 चम्मच दालिया


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर


  • 2 चम्मच कोर्नफ्लोर


  • 2 चम्मच ब्रेड का चूरा


  • 1/2 चम्मच अमचूर


  • 1 चम्मच तेल


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/4 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच कसूरी मेथी


  • 1 लाल मिर्च ताजी वाली

Directions

  • एक कूकर में कटहल के पीस,दाल,प्याज,नमक,हल्दी और जरा सा पानी डाल कर उबाल लिए
  • अब एक में निकाल लिए, पानी अलग कर लिए और पीस लिए
  • अब दालिया में ताजी वाली लाल मिर्च डाल कर पीस लिए
  • अब एक बाउल में पिसा कटहल,दालिया पेस्ट,अदरक लहसुन का पेस्ट,नमक,लाल मिर्च,अमचूर,कसूरी मेथी,गरम मसाला,जीरा पाउडर और हरा धनिया मिला लिए
  • अब टिक्की बना कर कोर्नफ्लोर लगा कर ब्रेड के चूरे में लपेट दिए
  • अब एक नोनस्टिक पैन में तेल गरम करके शैलो फ्राई कर लिए
  • खीरे के छिलके की चटाई बना कर उसमें कटलेट रखकर टमैटो सोस लगा कर सर्व किए