स्टफ्ड मशरूम

Copy Icon
Twitter Icon
स्टफ्ड मशरूम

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 200 ग्राम मशरूम


  • 3 चम्मच बेसन


  • 4 चम्मच गाढ़ी दही


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेट


  • 1 प्याज कटा हुआ


  • 1/2 शिमला मिर्च कटी हुई


  • 1 चीज क्युब


  • 2 चम्मच तेल


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 2 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/4 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर


  • 1 चम्मच ब्रेड का चूरा

Directions

  • मशरूम को अच्छी तरह धो कर उसकी डंडी तोड़ कर काट लिये
  • दही में बेसन,नमक,लाल मिर्च,हल्दी,गरम मसाला,अदरक लहसुन का पेस्ट मिला लिए
  • अब इसमें मशरूम मिला दिए
  • और 5 मिनट ढक कर रख दिए
  • अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गरम करके प्याज,शिमला और मशरूम की कटी हुई डंडी को भून लिए
  • इस में 1 चम्मच बेसन का मसाला डाल कर भून लिए
  • अब नमक डाल कर उतार लिए और हरा धनिया,ब्रेड का चूरा और चीज मिला दिए
  • मैरिनेट मशरूम में ये मसाला थोड़ा थोड़ा भरे
  • अब एक नोनस्टिक पैन में 1 चम्मच तेल गरम करके स्टफ्ड मशरूम को शैलो फ्राई कर लिए
  • थोड़ी देर बाद पलट कर ढक दिए, पकने पर स्टिक लगा कर गरमागरम सर्व किए