क्रिस्पी समोसे

Copy Icon
Twitter Icon
क्रिस्पी समोसे

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 कप मैदा


  • 3 आलू उबले हुए


  • 1/2 चम्मच कलौंजी


  • 2 चम्मच घी


  • 1 चम्मच नमक


  • 1 प्याज कटा हुआ


  • 1 चम्मच लहसुन कटा हुआ


  • 1 गाजर किसी हुई


  • 2 चम्मच मटर


  • 1 चम्मच मूंगफली


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च


  • 1/4 चम्मच हल्दी


  • 1/2 गरम मसाला


  • 1/2 चम्मच अमचूर


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • 1 चम्मच हरा धनिया कटा हुआ


  • 1/2 चम्मच राई


  • 1/2 चम्मच जीरा


  • 1 चुटकी हींग


  • 6-7 करी पत्ते


  • 1 कप तेल तलने के लिए

Directions

  • मैदे में नमक,कलौंजी,घी मिला कर मसल लिए
  • पानी डाल कर गुंध लिए
  • गुंधे हुए आटे को ढक कर रख दिए
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके राई जीरा करी पत्ते,हींग डाल कर मूंगफली,कटा लहसुन,प्याज,गाजर, मटर डाल कर भून लिए
  • नमक और सारे मसाले डाल कर उबला आलू किस दिए
  • अच्छी तरह मिला कर भून लिए और उतार लिए
  • अब आटे की छोटी छोटी लोई तोड़ कर पतला लंबा बेल लिए और बीच से काट दिए
  • एक भाग को लेकर कोन बना कर आलू का मसाला भरकर पानी लगा कर चिपका दिए
  • तेल को गरम करके फिर मीडियम आंच में समोसे तल लिए
  • टमैटो सोस और ईमली की चटनी के साथ सर्व किए