दही के पराठे

Copy Icon
Twitter Icon
दही के पराठे

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 2 कटोरी गेहूँ का आटा


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1/4 चम्मच हल्दी


  • 3/4 कप दही


  • 2 हरीमिर्च बारीक कटी हुई


  • 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक


  • 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया


  • 1/2 कप तेल या घी सेकने के लिए

Directions

  • आटे मे 2 चम्मच तेल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, हरीमिर्च, अदरक , धनिए की पत्ती और दही डालकर मिलाए और फिर थोड़ा पानी डालकर आटा गूथ कर 15 मिनट तक ढककर अलग रखे।
  • 15 मिनट के बाद आटे को फिर से मसले।
  • फिर लोई बनाकर अपनी पसंद के शेप मे गोल,तिकोना या चोकोर आकार मे बेलकर गरम तवे पर डाल कर दोनो साइड तेल या घी डालकर दबा - दबा कर लाल होने तक सेके ।
  • इसी तरह सभी पराठे बना लीजिए ।
  • गरम - गरम पराठे को दही और अचार के साथ परोसे ।