हेल्थी आलू पैन केक

Copy Icon
Twitter Icon
हेल्थी आलू पैन केक

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 7 Min

Total Time : 17 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 2 कच्चे आलू कद्दूकस किए


  • 2 टीसपून स्पून बेसन


  • 1-1/2 आयल


  • 1 टीसपून स्पून कार्न फ्लोर


  • 1 गाजर कद्दूकस करी हुई


  • 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर


  • 1 टेबल स्पून धनिया


  • 1 हरी मिर्च कटी हुई


  • /4 टीस्पून चाट मसाला


  • 1/2 टी स्पून या आवश्यकतानुसार नमक


  • 1/4 टीस्पून रेड चिली पाउडर


  • 1 शिमला मिर्च कटी हुई


  • 3/4 टीसपून अजवायन

Directions

  • आलू को कस ले और गाजर को भी कस ले और शिमला मिर्च , हरी धनिया, हरी मिर्च को बारीक काट ले । बेसन , कार्न फ्लोर भी रख ले ।
  • कसे हुए आलू मे बेसन और कार्न फ्लोर मिला ले । कटी हरी धनिया भी मिला ले ।
  • 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर , चाट मसाला नमक मिला ले
  • बिना पानी के सभी को अच्छी तरह से मिला ले ।
  • पैन मे आयल लगाये बेसन का मिश्रण डाल कर गोल शेप दे ।
  • कसी हुई गाजर , कटी शिमला मिर्च और कटी धनिया , कटी हरी मिर्च मिश्रण के ऊपर फैला ले और किनारो मे तेल डाले ।
  • ऊपर से हल्का सा दबा दे जिससे सारी सब्जी बैटर मे अच्छे से चिपक जाये
  • नीचे से सिंकने के बाद पलट दे और सेंक ले दोनो ओर कुरकुरा होने तक सेंक ले ।
  • तैयार है हेल्थी आलू पैन केक इसे सुबह या शाम के नाशते मे बनाये