रागी डोसा

Copy Icon
Twitter Icon
रागी डोसा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1कप रागी का आटा


  • 1/4कप चावल का आटा


  • 1/4 कप दही


  • 1 कप पनीर


  • 1गाजर


  • 2हरीमिर्च


  • 1/2 टीएसपी चाटमसाला 1प्याज


  • 1tsp नमक


  • 1/4कप हरधनिया


  • 2tbspतेल

Directions

  • रागी आटा और चावल आटा मे दही जरूरतके हिसाब से नमक और पानी मिला कर घोल त्यार करें और दस मिनट के लिए ढक कर रख den
  • ज़ब तक स्टफ करने के लिए पनीर मसाला त्यार करंगे. पनीर, गाजर को कदूकस कर ले, कटी हुई मिर्च, प्याज़, हरा धनिया, नमक, चाट मसाला मिलाएंगे
  • नॉन स्टिक तवा गर्म करें, ग्रीज़ करें. घोल की कंसिस्टेंसी पतली हो ताकि आराम से फैलाया जा सके. ग्रीज़ तवा पे घोल को पतला कर के फैलाएं. चारो ओर तक डालें और मध्यम आंच पर क्रिस्पी होने तक पकाएं, ज़ब डोसा पक्क जाये तो स्टफ्फिंग बीच मे डाल कर डोसा को फोल्ड कर दें. चटनी साथ सर्व करें
  • अगर आप के पास रागी आटा नहीं है तो आप साबुत रागी को 5/6घंटे भिगो कर पीस कर भी बना सकते है