तवा वेजिटेबल ढोकला

Copy Icon
Twitter Icon
तवा वेजिटेबल ढोकला

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1/2कटोरी सूजी 1/2कटोरी बेसन 1/2कप दही 1/2कप मिक्स वेज (भुट्टे, कॉर्न के दाने क्रश किये हुए 1 बारीक़ कटी हरी मिर्च 1/4चम्मच हल्दी 1/4चम्मच लाल मिर्च 1 चुटकी बेकिंग सोडा जरा सा तिल 1 1/4चम्मच राइ 1/4चम्मच जीरा 1/4चम्मच निम्बू का रस

Directions

  • सूजी व बेसन में दही व थोडा पानी मिलाकर घोल बनाये। 🍲नमक व निम्बू डालकर 10 मिनट रख दे। 🍲अब इसमें मटर, भुट्टे, हरी मिर्च मिलाये। 🍲तवा या कोई पैन गरम करके स्टैंड रखे। अब उसमे थोडा सा आयल डालकर राइ, जीरा व तिल डाल दे।
  • अब तैयार घोल में सोडा मिलाकर स्टैंड के अंदर डाल दे। 🍲10 मिनट ढककन लगाकर धीमी आँच पर पकाये। आपका ढोकला तैयार है। 🍁🍁आप अपनी इच्छा से कोई भी सब्जी मिला सकते हैं।