INDORI POHA ( इंदौरी पोहा)

Copy Icon
Twitter Icon
INDORI POHA ( इंदौरी पोहा)

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1-1/2 कप पोहा


  • 1 मीडियम आलू


  • 1-2 टमाटर


  • 1/4 कप हरी मटर


  • 2-3 टेबल स्पून अनार के दाने


  • 2-3 टेबल स्पून नमकीन भुजिया


  • 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर


  • 1/4 टी स्पून मिर्च पाउडर


  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर


  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर


  • 2 टेबल स्पून आयल


  • 1 टेबल स्पून मूंगफली


  • 1 टी स्पून जीरा


  • 1-2 कटी हरी मिर्च


  • 3-4 करी पत्ते


  • 1 मीडियम कसी गाजर


  • 2 टेबल स्पून कार्न (फरोजन)


  • 1 टी स्पून लेमन या अमचूर पाउडर


  • 1 टेबल स्पून हरी धनिया कटी हुई


  • 1/2 टी स्पून या स्वादनुसार नमक

Directions

  • पोहा को धोकर साइड मे रख दे।
  • कङाही मे तेल गर्म करें और हींग डाले, करी पत्ते और जीरा डाले और बारीक कटे आलू, टमाटर डाले और ढक कर पकाये।
  • हरी मटर और कार्न और कसी गाजर डाले साथ मे कटी हुई हरी मिर्च और नमक सवादनुसार मिलायें।
  • गरम मसाला और चाट मसाला डाले और मिलाये।
  • फूला हुआ पोहा मिलायें और सर्व करते समय अनार के दाने नींबू का रस और नमकी भुजिया डाले ।
  • tips :- Agar aapko meetha pasand hai to thodi si sugar mix kar sakte hai