मूंगदाल चिल्ला रोल

Copy Icon
Twitter Icon
मूंगदाल चिल्ला रोल

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1कप मूंगदाल चार घंटे भींगा हुआ


  • 1/2कप दही


  • 2हरीमिर्च


  • 4-5लहसुन की कलियां


  • 1 छोटा चम्मच नमक


  • भरावन के लिये ....4 उबले और मसले आलू


  • 1 मध्यम आकार की प्याज कटी हुई


  • 1 छोटा चम्मच पंचफोरन


  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला


  • 1/2छोटा चम्मच अमचूर


  • 1 /2छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 2बडे चम्मच और सेकने के लिये तेल


  • 1 बडा़ चम्मच टोमेटो केचप


  • 1 बडा चम्मच हरी तिखी चटनी

Directions

  • मूंगदाल मे दही,हरीमिर्च ,लहसुन और नमक डालकर महीन पिस लें
  • थोडा पानी मिलाकर मध्यम पतला घोल बनाकर ढंककर रख दें
  • भरावन के लिये कढाई मे तेल गरम करें
  • पचफोरन डाले,कटे प्याज डालकर सुनहरा करे
  • मसले हुये आलू डाले, चलाते हुये हल्का सुनहरा भूनें
  • अमचूर, लालमिर्च, गरम मसाला, और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर गैस बंद कर दें
  • अब नानस्टिक तवा गरम करे
  • तेल से चिकना करे,ऊक बडा़ चम्मच घोल डालकर फैलाये
  • किनारे से तेल डाले,और हल्का सुनहरा होने पर आधे चिल्ला मे टोमैटो केचप और आधे मे तिखी चटनी फैलाये
  • अब एक चम्मच भरावन को पतला फैलाकर चिल्ला को रोल करे
  • इसी प्रकार सारा चिल्ला बनाकर रोल करें
  • मनचाहे आकार मे काटकर सर्व करें.