वेजी मूंगदाल रवा अप्पे

Copy Icon
Twitter Icon
वेजी मूंगदाल रवा अप्पे

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2कप मूंग दाल दो घंटे भींगी हुई


  • 1/2कप रवा


  • 1 कप छाछ


  • 1 मध्यम आकार का प्याज बारिक कटा


  • 1 चम्मच कटी शिमला मिर्च


  • 1छोटा टमाटर कटा


  • 1 छोटी गाजर ग्रेटेड


  • 3-4हरी मिर्च कटी


  • 3-4 लहसुन की कलियां कटी हुई


  • 1 छोटा चम्मच जीरा


  • 1 /2छोटा चम्मचबेकिंग सोडा


  • 1 छोटा चम्मच नमक


  • 1 बडा चम्मच तेल अप्पे सेंकने के लिये

Directions

  • मूंगदाल को अच्छी तरह धुलकर छाछ डालकर महीन पिस ले
  • पिसी हुई दाल मे रवा और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाकर ढंककर 15 मिनट रख दे
  • 15 मिनटबाद सभी कटी सब्जी, हरी मिर्च और लहसुन और जीरा डालकर मिला लें
  • घोल गाढा लग रहा हो तो थोडा पानी डालकर अच्छी तरह मध्यम पतला घोल बनाये
  • अब अप्पे पैन को तेल से चिकना करें
  • तैयार घोल से सारे सांचे मे घोल डालें,और ढंककर कम मध्यम आंच पर दोसे तीन मिनट.सेंकें, दो मिनट बाद सभी अप्पे स्पून की सहायता से पलट दें
  • जब दोनों तरफ सुनहरा और क्रिस्पी हो जाये तो तैयार अप्पे निकाल कर पुनः घोल से डालकर इसी प्रकार सारे अप्पे सेंक लें
  • तैयार अप्पे को नारियल चटनी या केचप के साथ सर्व करें.