स्प्रिंग रोल

Copy Icon
Twitter Icon
स्प्रिंग रोल

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • डो बनाने के लिए - 1 बाउल मैदा


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 2 चम्मच तेल


  • भरावन के लिए - 1 कप बारीक कटा पतागोभी


  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ


  • 1 शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ


  • 1 गाजर कद्दूकस किया हुआ


  • 2 हरीमिर्च बारीक कटी हुई


  • 1 चम्मच अदरक - लहसुन बारीक कटा हुआ


  • 1 चम्मच तेल


  • 1 चम्मच सोया सॉस


  • 2 चम्मच टोमैटो केचप


  • 1/4 चम्मच नमक


  • 200 ग्राम तेल तलने के लिए

Directions

  • डो बनाने की सभी सामग्री को मिलाकर थोड़ा पानी मिलाकर मीडियम आटा गूथ कर 15 मिनट तक ढककर रखे ।
  • अब एक कढ़ाई को गर्म कर उसमे तेल डालकर हरीमिर्च, अदरक - लहसुन और प्याज डालकर भुने ।
  • फिर सभी सबजियो को डालकर नमक डालकर मिलाए और और ढककर 5 मिनट तक पकाए ।
  • फिर इसमे सभी साॅस डालकर मिलाए और गैस बंद कर ठंडा होने दीजिए ।
  • अब गूथे आटे को मसले और इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर पतला पुरी की तरह बेल लीजिए ।
  • पुरी पर एक चम्मच भरावन की सामग्री रखकर उसे रोल कर पानी की मदद से चिपका दीजिए । इसी तरह सभी रोल बना लीजिए ।
  • कढ़ाई मे तेल गरम कर इन रोल को मीडियम आँच पर डीप फ्राई कर निकाल लीजिए ।
  • गरम - गरम स्प्रिंग रोल को शेजवान साॅस के साथ सर्व कीजिए ।