पालक पापड़ी चाट

Copy Icon
Twitter Icon
पालक पापड़ी चाट

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • पापड़ी के लिए - 1 कटोरी मैदा


  • 2-3 चम्मच घी


  • 1 कप पालक प्युरी


  • 1/4 चम्मच अजवाइन


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1 चुटकीभर बेकिंग पाउडर 200 ग्राम तेल तलने के लिए


  • चाट के लिए - 2-3 उबले और मैश किए हुए आलु


  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ


  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ


  • 1/2 कप इमली चटनी


  • 1/2 कप धनिया चटनी


  • 3/4 कप बारीक सेव


  • 1 चम्मच चाट मसाला


  • 1/2 कप अनार के दाने


  • 1/2 चम्मच काला नमक


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 2 चम्मच बारीक कटा धनिया

Directions

  • मैदे मे नमक, पालक प्युरी, घी, अजवाइन और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाए और फिर टाईट आटा गूथ कर 15 मिनट के लिए ढककर अलग रखे।
  • फिर इसे बेलकर किसी कटोरी या कटर से काट कर फोर्क से छेद कर दीजिए ताकि फुले नही।फिर मीडियम आँच पर गरम तेल मे डीप फ्राई कर निकाल लीजिए ।
  • ठंडा होने पर किसी प्लेट मे पहले 5 -6 पालक पापड़ी रखे ऊपर से तीखी चटनी और मीठी चटनी लगाए ।
  • मैश किया आलू, कटा टमाटर और प्याज डालकर ऊपर से बारीक सेव, अनार के दाने काला नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर सर्व कीजिए ।