आलू वड़ा

Copy Icon
Twitter Icon
आलू वड़ा

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 500 ग्राम आलु


  • 2-3 हरीमिर्च बारीक कटी हुई


  • 1/2 चम्मच राई


  • 1 चम्मच बारीक कटा अदरक


  • 1/2 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 1/2 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर


  • 6 -7 करी पत्ता


  • 2 चम्मच तेल 2 चम्मच बारीक कटा धनिया


  • बैटर के लिए - 1 कटोरी बेसन


  • 1/4 चम्मच हल्दी


  • 1 चुटकीभर बेकिंग सोडा


  • 200 ग्राम तेल या आवश्यकतानुसार

Directions

  • आलु को धोकर कुकर मे उबाल कर छीलकर मैश कर लीजिए ।
  • एक कढ़ाई मे तेल गरम कर उसमे राई, हरीमिर्च, अदरक और करी पत्ते डाले फिर उसमे नमक, हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाए ।
  • फिर मैश किया आलू और धनिए की पती डालकर मिलाए और गैस बंद कर दीजिए ।
  • बेसन मे नमक, हल्दी, लाल मिर्च और बेकिंग सोडा डालकर थोड़ा सा पानी डालकर बैटर बना लीजिए ।
  • अब तैयार आलू को नींबू के आकार का बनाकर बेसन के घोल मे डुबोकर गरम तेल मे डीप फ्राई कर लीजिए ।
  • गरमागरम वड़ा को चटनी के साथ सर्व कीजिए ।