रवा ढोकला

Copy Icon
Twitter Icon
रवा ढोकला

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कटोरी रवा


  • 1 कटोरी बेसन


  • 1 कटोरी दही


  • 1 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 1/2 चम्मच हल्दी


  • 1 चम्मच अदरक और हरीमिर्च का पेस्ट


  • 1 पाउच इनो


  • तड़के के लिए - 2 चम्मच तेल


  • 1/2 चम्मच राई


  • 8-9 करी पत्ते


  • 2 हरीमिर्च कटी हुई


  • 1 चम्मच चीनी


  • सजाने के लिए - 2 चम्मच बारीक कटा धनिया


  • 1 चम्मच कद्दूकस किया नारियल

Directions

  • एक बड़े बाउल मे रवा, बेसन, नमक, हल्दी, अदरक - हरीमिर्च का पेस्ट और दही डालकर थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा बैटर बना लीजिए ।
  • इसे 15 मिनट तक ढककर अलग रखे ।
  • 15 मिनट के बाद बैटर मे इनो मिलाकर ग्रीज किए ढोकला प्लेट मे मे बैटर डालकर 15 मिनट तक स्टीमर मे स्टीम होने दीजिए ।
  • फिर तड़का पैन को गरम कर उसमे तेल डालकर राई, हरीमिर्च और करी पत्ता डालकर चीनी और 1/2 कप पानी डालकर 1 उबाल आने पर गैस बंद कर दीजिए ।
  • फिर इसे चम्मच से ढोकला के ऊपर फैलाए ।
  • ऊपर से कटा हरा धनिया और कद्दूकस किया नारियल डालकर चोकोर आकार मे काटकर हरी चटनी के साथ सर्व कीजिए ।