वेज बाँल

Copy Icon
Twitter Icon
वेज बाँल

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2कप ग्रेटेड कैबेज


  • 1 छोटी शिमला मिर्च ग्रेट की हुई


  • 1 गाजर ग्रेटेड


  • 1 मध्यम आकार का ग्रेटेड प्याज


  • 1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 2 हरी मिर्च बारिक कटी


  • 1/2छोटाचम्मच जीरा


  • 2बडे चम्मच कार्नफ्लोर


  • 2बडे चम्मच मैदा


  • 1 छोटा चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 1 /2छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 1कप या आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिये

Directions

  • एक बडे बाऊल मे सभी ग्रेट की हुई सब्जियां लें
  • सब्जियों को हाथ से दबाकर पानी निचोडकर अलग कर लें
  • अब सब्जियों मे मैदा,कार्नफ्लोर, नमक, जीरा, मिर्च, कटी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें
  • अब मिश्रण से छोटे छोटे बाल बनाकर रख लें
  • कढाई मे तेल गरम करें
  • एक बार मे चार से छ बाल डाले, हल्का सुनहरा होने पर पलट दें
  • दूसरी तरफ भी सुनहरा हो जाये तो टिसू पेपर पर निकाल कर रखें
  • गरम गरम वेज बाल को सुबह शाम की चाय के साथ चटनी या केचप के साथ सर्व करें.