छोले डिप विथ पापड़ी

Copy Icon
Twitter Icon
 छोले डिप विथ पापड़ी

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 17 Min

Total Time : 32 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2 cups डिप के लिए:छोले( 6 घंटे भीगे हुए )


  • 1/3 cups दही


  • 1 tbsp हरी धनिया


  • 8-10 nos पुदीने के पत्ते


  • 1/2 tsp जीरा


  • 2-3 tsp हरी मिर्च


  • 1/2 inch अदरक का टुकडा


  • 1 tsp नमक या स्वाद अनुसार


  • 1/4 tsp काली मिर्च पाउडर


  • 1 cups पानी या आवश्यकता अनुसार


  • 1 cups पापड़ी के लिए :-मैदा


  • 1/4 cups तेल मोयन के लिए


  • 1/2 tsp अजवाईन


  • 1/2 tsp नमक या स्वाद अनुसार


  • 1 cups तेल तलने के लिए


  • 1/3 cups पानी या आवश्यकता अनुसार

Directions

  • एक प्रेशर कुकर मे भीगे हुए छोले स्वाद अनुसार नमक और 1 कप पानी डाल कर प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करके2शीटी लगाए और फिर गैस बंद कर दे।
  • छोले के ठंडा होने नर एक मिक्सर जार मे उबले छोले,हरी मिर्च, हरी धनिया, पुदीना पत्ता,जीरा, नमक, अदरक दही डाले
  • पीस लें हमारा डिप तैयार है
  • पापड़ी के लिए एक बाउल मे मैदा नमक अजवाईन और 1/4"कप तेल डाल कर मिक्स करे और थोड़ा थोडा पानी डाल कर थोड़ा सख्त आटा गूँथ ले ।
  • डो को गोल और थोड़ा मोटा बेल ले और कटे की सहायता से गोद ले।
  • अपनी पसंद के अनुसार थोडी छोटी या बड़ी पापड़ी किसी कटर या ढक्कन से काट ले
  • कढ़ाई में तेल गरम करे और पापड़ी डाल कर धीमी आंच तले।
  • गोल्डन और करारी होने तक तले और फिर तेल से निकाल ले हमारी पापड़ी तैयार है।
  • छोले की टेस्टी और हैल्दी डिप के साथ करारी पापड़ी सर्व करे ।यह किसी भी पार्टी के लिए एक बहुत ही अच्छा स्टार्टर है।