सुरन फ्राई

Copy Icon
Twitter Icon
सुरन फ्राई

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 250 ग्राम सुरन


  • 1/2 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 1/2 चम्मच हल्दी


  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/2 चम्मच चाट मसाला


  • 1/2 नींबू का रस


  • 3 चम्मच तेल


  • 1 चम्मच अदरक - लहसुन का पेस्ट


  • 1 चम्मच बारीक कटा धनिया

Directions

  • सुरन को छीलकर धोकर पीस मे काट लीजिए ।
  • फिर इसे कुकर मे डालकर एक सीटी लगाकर उबाल लीजिए ।
  • ठंडा होने पर निकाल कर इसमे नमक, हल्दी, धनिया पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , नींबू का रस और अदरक - लहसुन का पेस्ट डालकर मेरिनेट करे।
  • फिर पैन मे तेल गरम कर मेरिनेटेड सुरन को दोनो साइड गोल्डन ब्राउन होने तक शैलो फ्राई कर निकाल कर धनिया पत्ती डालकर सजाकर सर्व कीजिए ।