राईस पीठा

Copy Icon
Twitter Icon
राईस पीठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2 कटोरी चावल का आटा


  • 1 लीटर दूध 1 कप चीनी


  • भरावन के लिए - 200 ग्राम मावा


  • 4 चम्मच नारियल पाउडर


  • 4 चम्मच चीनी


  • 2-3 चम्मच बारीक कटा ड्राई फ्रूट्स


  • 1/2 चम्मच इलायची पावडर

Directions

  • एक कढ़ाई मे 2 कटोरी पानी डालकर उबाल लीजिए और जब उबल जाए तब उसमे चावल का आटा डालकर मिलाकर गैस बंद कर दीजिए ।
  • फिर इसे ढककर 10 मिनट तक छोड़कर दीजिए ।
  • जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे गूथ लीजिए ।
  • एक प्लेट मे भरावन की सभी सामग्री को निकालकर अच्छे से मिला लीजिए ।
  • फिर डो से नींबू के आकार की लोई बनाकर कटोरी के तरह बना कर एक चम्मच भरावन की सामग्री भरकर बंद कर दीजिए ।
  • इसी तरह सभी पीठे बना लीजिए ।
  • फिर एक भारी बर्तन मे दूध को उबाले और जब उबल जाए तो उसमे सारे तैयार पीठे डालकर 15 मिनट तक मीडियम आँच पर पकाए ।
  • 15 मिनट के बाद इसमे चीनी और इलायची पावडर डाल कर 2-3 मिनट तक और पकाए ।
  • फिर गैस बंद कर ठंडा होने दीजिए ।
  • पीठे को कटे ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व कीजिए ।