अंडा छोले

Copy Icon
Twitter Icon
 अंडा छोले

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 cups काबुली चना ( रात भर पानी में भिगोया हुआ)


  • 3 nos अंडा (उबला हुआ)


  • 2 nos प्याज बारीक कटा हुआ


  • 2 nos टमाटर बारीक कटा हुआ


  • 1/2 tsp अदरक का पेस्ट


  • 1 tsp लहसुन का पेस्ट


  • 1 tsp धनिया पाउडर


  • 1 tsp चिली फ्लेक्स


  • 1 tsp गरम मसाला


  • 1/2 tsp मिर्ची पाउडर


  • 1 tsp कसूरी मेथी


  • 1 tsp नारियल का बुरादा


  • 1 tsp हरी धनिया बारीक कटा हुआ


  • 1 tsp नमक स्वादानुसार


  • 1/2 cups तेल आवश्यकतानुसार

Directions

  • चने को कूकर में डालें ४_५ सीटी आने तक पकाएं फिर एक तरफ एसे ही रख दें
  • पैन में तेल डालकर गरम करें फिर जीरा डालकर कुछ देर चलाएं प्याज डालकर कुछ देर चलाएं फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ देर चलाएं
  • फिर उसमें हल्दी पाउडर चिली फ्लेक्स और धनिया पाउडर डालकर कुछ देर चलाएं
  • फिर टमाटर डालकर कुछ देर चलाएं फिर गैस बन्द करें और मसाले को कुछ देर ठंडा होने दें
  • फिर मसाले को एक मिक्सी जार में डाले
  • और मिक्सर में बारीक पीस लें
  • उबले हुए अंडे के छिलके निकाल दें और टूथपिक से उसमें हल्का सा अंडे में छेद करे
  • फिर पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गरम करें फिर अंडे डालकर सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें
  • फिर उसी पैन में पिसा हुआ मसाला डालकर कुछ देर चलाएं
  • फिर उबला हुआ चना डालकर २ कप पानी डालकर मिलाएं
  • फिर उसमें गरम मसाला कसूरी मेथी नारियल का बुरादा और नमक डालकर मिलाएं १० मिनट तक सिलो फ्लेम पर पकाएं
  • फिर हरी धनिया डालकर मिलाएं और गैस बन्द करें
  • अंडे को चाकू से लम्बाई आकार में काट लें
  • एक बर्तन में छोले को निकाले और उपर से अंडे को रखे कटे हुए टमाटर से सजाएं और परोसें.