हरे मटर का ढोकला

Copy Icon
Twitter Icon
हरे मटर का ढोकला

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 cups ताजा हरे मटर के दाने


  • 1 cups बेसन


  • 1 tsp हरी मिर्ची का पेस्ट


  • 1/2 tsp अदरक का पेस्ट


  • 1 tsp चीनी


  • 1 nos छोटा पाऊच ईनो पाउडर


  • 1 tsp राई


  • 1 tsp सफेद तिल


  • 1/2 cups दही


  • 8 nos करी के पत्ते


  • 4 nos हरी मिर्ची


  • 1 pinch नमक स्वादानुसार

Directions

  • एक पैन में 1/2 कप पानी डालकर एक उबाल आने तक पकाएं
  • फिर उसमें हरे मटर के दाने डालकर 5 मिनट तक पकाएं
  • फिर गैस बन्द करें मटर को थोड़ा ठंडा होने दें
  • फिर एक मिक्सी जार लें उसमें हरे मटर के दाने डालें
  • और मिक्सर में बारीक पीस लें
  • केक टिन में थोड़ा सा तेल डालकर उसको चारो तरफ लगा कर एक तरफ रखें
  • एक बर्तन में बेसन डालें हरे मटर का पेस्ट चीनी मिर्ची पेस्ट अदरक का पेस्ट चीनी डालकर अच्छे से फेंट लें
  • फिर उसमें दही मिलाकर फेंटे
  • फिर उसमें ईनो पाउडर डालकर मिलाएं अच्छे से
  • अब केक टिन में घोल को डालकर उसको थपथपा कर सेट करें
  • फिर मे 300 डिग्री पर 10 मिनट तक पकाएं
  • फिर ओवन से निकाल लें
  • अब ढोकले में टूथपिक को डालकर निकाले अगर ढोकला हो गया होगा तो टूथपिक में चिपके गा नहीं
  • अगर चिपक रहा है तो ओवन में 2-3 मिनट तक और रखे
  • अब तड़के वाला बर्तन लें उसमें तेल डालकर गरम करें फिर राई और सफेद तिल डालें जब उसमें से चटकने की आवाज आने लगे तो करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर कुछ देर चलाएं
  • फिर तड़के को ढोकले के उपर डालें और मन चाहे आकार में काट लें
  • और परोसें.