Moong soya kabaab

Copy Icon
Twitter Icon
Moong soya kabaab

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 5
  • मूंग दाल- 1/2 कप( धुली)


  • ओट्स- 1/2 कप


  • छोटा साबूदाना- 2 बड़े चम्मच


  • हरी मिर्च -3-4


  • हरा धनिया -4-5 स्टिक


  • नमक- 1 चम्मच


  • हरी मटर दाना 1- कप


  • बड़ी इलायची -4


  • लहसुन- 5 कलियां


  • पोदीना 5-6 पत्ते


  • तेल -4 चम्मच


  • अदरक- 1 छोटा टुकड़ा

Directions

  • सबसे पहले मूंग की दाल को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें
  • साबूदाना को धोकर पानी में 10मिनट के लिए भिगो दें
  • हरी मटर को धोकर के मिक्सी में पीस लें
  • ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें
  • अदरक ,हरा धनिया, हरी मिर्च, बड़ी इलायची लहसुन और पुदीना को दरदरा पीस लें
  • मूंग की दाल को फूल जाने पर उस में नमक और हरी मिर्च मिलाकर पीस लें
  • एक गहरे बाउल में पिसी हुई दाल, पिसी मटर, ओट्स , भीगा हुआ साबूदाना और लहसुन वाला दरदरा पेस्ट सब को अच्छी तरह से मिला दे
  • अब एक नॉन स्टिक पैन में हल्का सा तेल लगा कर के दोनों तरफ से कबाब का शेप देकर के गुलाबी सेक लें
  • प्रोटीन युक्त कबाब हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें