आंवला बीट जैम

Copy Icon
Twitter Icon
आंवला बीट जैम

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 18 Min

Total Time : 28 Min

Ingredients

Serves : 20
  • 250ग्राम आंवला


  • 2 सेब


  • 1बडा पीस चुकन्दर(बीटरूट)


  • 300ग्राम चीनी


  • 1नीबू का रस

Directions

  • आंवलो को अच्छे से धोकर कूकर मे डाले औऱ थोड़ा सा पानी डाल कर 2-3विशल लगा कर उबाल ले
  • बीटरूट को धोकर छिल ले औऱ छोटे छोटे पीस मे काट कर मिक्सर जार मे पेस्ट बनाए
  • सेब को भी धोकर छिल ले औऱ काट कर बीटरूट के पेस्ट के साथ ही पीस ले
  • आंवले के बीज अलग करें औऱ आंवले काभी पेस्ट बना ले
  • अब एक पैन मे सभी पेस्ट डाल कर गैस पर रखे
  • उसमें चीनी डाल कर धीमी आंच पर 15-20मिनट चलाते हुए पकाए
  • जैम को इतना पकाए कि उसमें पानी बिल्कुल न रहे,अब उसमें नीबू का रस डाल कर मिलाए
  • अब जैम तैयार है ठंडा होने पर किसी कांच की बोतल मे भर कर रखे
  • अगर जैम को अच्छे से पकाएगे तब जैम साल भर भी खराब नहीं होगा
  • आप अपनी पसंद से कोई भी फ्रूट एड कर सकते है