आम कि खट्टी मीठी चटनी

Copy Icon
Twitter Icon
आम कि खट्टी मीठी चटनी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 300ग्राम कच्चे आम


  • 1/3 कप चीनी या स्वाद अनुसार


  • 1छोटा चम्मच काला नमक


  • 1छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2छोटा चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1छोटा चम्मच धनिया पाउडर


  • 5-6 काली मिर्च


  • 1छोटा चम्मच कलौंजी


  • 1छोटा चम्मच सौंफ


  • 1/4 कप सिरका(विनेगर)


  • 1छोटा चम्मच नमक या स्वाद अनुसार


  • 1छोटा चम्मच जीरा

Directions

  • आम को छील कर छोटे टुकड़ों मे काट ले।
  • एक कढ़ाई मे काली मिर्च सौंफ जीरा कलौंजी डाल कर धीमी आंच पर 2 मिनट के लिए भूने।
  • कटे हुए आम और सिरका डाल कर मिक्स करे।
  • नमक और चीनी डाल कर मिक्स करे
  • ढक कर 10 मिनट के लिए पकाए।
  • 10 मिनट के बाद ढक्कन हटा कर मिक्स करे और अब सभी बचें हुए मसाले डाल कर मिक्स करे और फिर से ढक कर 5-7 मिनट पकाए।
  • हमारी आम की खट्टी मीठी चटनी तैयार है।
  • एयर टाईट कंटेनर में भर कर रखे और फ्रीज़ में रख कर महीनो तक यूज़ करे। रोटी परांठा के साथ सर्व करे।