आम हींग आचार

Copy Icon
Twitter Icon
आम हींग आचार

Description

Cooking Time

Preparation Time :1 Hr 0 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 1 Hr 20 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 10 किलोग्राम कच्चा आम


  • 250ग्राम सौंफ़


  • 250ग्राम मेथी दाना


  • 250 ग्राम पीली सरसों


  • 100ग्राम हींग


  • 200ग्राम हल्दी


  • 200 ग्राम लाल मिर्चपाउडर


  • 250 ग्राम साबुत लाल मिर्च


  • 1किलो ग्राम नमक


  • 1लीटर सरसो का तेल


  • 100ग्राम कलौंजी


  • 1 कांच के मर्तबान

Directions

  • आम को धोकर साफ कपड़े से पोछ ले।
  • आम को काट कर छोटे पीस म काट ले।
  • मेथी दाना ओर सौफ को आधा आधा कर ले।आधे मेथी दाना को पीस ले।सौफ को पीस ले।सरसो को भी दरदरा पीस लें।
  • तेल गरम करे।थोड़ा ठंडा करें। मेथी दाना और सौफ को हल्का भून लें। ठंडा होने दे।
  • तेल में सरसों , सभी मासाले और हींग, सबूत लाल मिर्च, आम के पीस मिला कर अच्छी तरह मिला ले।
  • आम के टुकड़ों अच्छी तरह मासाले में लपेट कर मर्तबान म भरे।
  • 1 दिन रखे। फिर इसमें जरूरत के अनुसार तेल डालें।लम्बे समय तक रखे।
  • नोट---गर्म तेल म हींग डालकर ठंडा कर अचार म डालने से गला कभी खराब नही होता।