Sun Dried Masala urad dal wadi

Copy Icon
Twitter Icon
Sun Dried Masala urad dal wadi

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 2 cups उड़द दाल


  • 2 tsp कटा हुआ अदरक


  • 1 tbsp जीरा


  • 4 nos सूखी लाल मिर्च


  • 8-10 nos काली मिर्च


  • 1/4 tsp हींग


  • 1/2 tsp मीठा सोडा


  • 1 tsp नमक स्वादानुसार

Directions

  • दाल को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह दाल को अच्छे से धो कर उसका गाढ़ा घोल बना कर रख लें। घोल बनाते समय पानी नही मिलाना है ।
  • अब अलग जार में अदरक, लाल मिर्च, काली मिर्च और जीरा भी पीस कर पेस्ट बना लें।
  • अब एक बड़े बर्तन में दोनों पेस्ट को मिला लें। साथ ही इसमें हींग , नमक और मीठा सोडा मिला लें । इस मिश्रण को अच्छी तरह हल्का होने तक फेंट लें ।
  • अब धूप में एक कपड़ा बिछा लें। तैयार मिश्रण को हल्के हाथ से मुठ्ठी में दबा कर कपड़े पर रखें। इस तरह सब वड़ियों को सूखने के लिये कुछ दूरी पर रखते जाएं ।
  • अगले दिन सब वड़ियों की दिशा बदल कर धूप लगवाएं। जब वड़ी अच्छे से सूख जाए तो उसे तोड़ कर देखें , अगर यह टुकडों में टूटती है तो वड़ी स्टोर करने के लिए तैयार है नहीं तो इसे और धूप में सूखाएं ।
  • इस तरह तैयार वड़ी का इस्तेमाल करके बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं । इसे छह महीनों तक फ़्रिज में स्टोर कर सकते हैं ।
  • मेरी टिप: वड़ियों को हमेशा तेज़ धूप में सुखाकर स्टोर करें ।