Close Button

Bread Uttpam

share
Bread Uttpam

Description

Cooking Time

Preparation Time : 5

Cook Time : 5

Total Time : 10

Ingredients

Serves 6

  • 4-5 ब्रेड की स्लाइस

  • 1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस करी हुई)

  • बटर 2 बड़े चम्मच

  • मैदा 2 बड़ा चम्मच

  • खट्टा दही 1 बड़ा चम्मच

  • 1 कप बारीक कटी मिलीजुली सब्जियां (प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च)

  • 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई

  • बारीक कटी हुई 1 हरी मिर्च

  • 2 बड़े चम्मच सूजी, नमक स्वादानुसार

Directions

  • 01

    ब्रेड के किनारे काट के निकाल के और ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़े कर ले|

  • 02

    मिक्सर के जार में ब्रेड के टुकड़े, सूजी, मैदा, दही और आधा कप पानी डाल के पीस के बारीक पेस्ट बना ले|

  • 03

    पेस्ट को किसी कटोरे में निकाल के कटी हुई सब्जियां, हरी मिर्च, हरी धनिया, अदरक और नमक डाल के मिला दे|

  • 04

    तवे को गरम करे थोडा तेल डाल के चिकना करे और दो बड़े चम्मच मिश्रण डाल के गोल फैला दे

  • 05

    चारो तरफ से तेल डाल के सेक ले एक तरफ से सिक जाने के बाद पलट के दूसरी तरफ से भी सेक ले|

  • 06

    गरम गरम उत्तपम नारियल की चटनी के साथ खाए और परोसे

Review

5.0

Please Login to comment

#Tags

Link copied