Alu Bengan ki Rasili Sabji

Copy Icon
Twitter Icon
Alu Bengan ki Rasili Sabji

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 3 nos आलू (कटे हुए)


  • 1 nos प्याज (बारीक कटा हुआ)


  • 2 nos टमाटर (बारीक कटे हुए)


  • 2 tsp धनियापत्ती


  • 2 nos हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)


  • 2 tsp अदरक-लहसुन पेस्ट


  • 1 tsp हल्दी पाउडर


  • 1 kgs छोटे बैंगन (कटे हुए)


  • 1 tsp धनिया पाउडर


  • 1 tsp लाल मिर्च पाउडर


  • 1 tsp पंच फोरन (सौंफ, कलौंजी, राई, मेथी, जीरा)


  • 1 tsp किचन किंग मसाला


  • 1 pinch हींग


  • 1 nos सूखी लाल मिर्च


  • 2 tbsp तेल


  • 1 cups पानी


  • 1 pinch नमक स्वादानुसार

Directions

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल गरम करें.
  • तेल गरम होने के बाद इसमें पंच फोरन मसाले, लाल मिर्च और हींग डालकर चटकने तक भून लें.
  • इसके चटकते ही इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और प्याज डालें.
  • इसे 2 से 3 मिनट सुनहरा होने तक भून लें.
  • प्याज भूनने के बाद इसमें हरी मिर्च, धनिया, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डलाकर इन सभी मसालों को अच्छे से भून लें.
  • इसके बाद इसमें आलू डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं.
  • तय समय के बाद इसमें बैंगन, टमाटर और नमक डालकर अच्छे से मिला लें. (क्योंकि बैंगन जल्दी गल जाता है इसलिए आलू को पहले पका लें.)
  • इसके बाद इसमें आधा कप पानी डालकर 10 से 12 मिनट तक ढककर पकाएं.
  • तैयार है बैंगन आलू की सब्जी आखिरी में धनियापत्ती डालकर आंच बंद कर दें.
  • इसे एक बाउल में निकालकर रोटी के साथ गर्मागरम खाएं .