Aloo ,Paneer stuffed Pakodhi Chaat

Copy Icon
Twitter Icon
Aloo ,Paneer stuffed Pakodhi Chaat

Enjoy rich authentic India paneer recipe! These paneer dishes are so simple and yet utterly flavoursome!

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 5-6 nos पकौड़ी वाली मिर्च


  • 1 cups बेसन


  • 2 tbsp पनीर कसी हुई


  • 3-4 nos उबले आलू


  • 1/2 cups राइस फ्लोर


  • 1/2 tsp चिली पाउडर


  • 1 tsp नमक स्वादनुसार


  • 1/2 tsp जीरा पाउडर


  • 1/4 cups तलने के लिये तेल


  • 1/4 tsp हीग


  • 1/2 tsp आमचूर पाउडर


  • 1/2 nos लेमन


  • 4-5 nos करी पत्ते फ्राई करे हुए


  • 2 tbsp मोमफली फ्राई करी हुई


  • 1/2 tsp चाट मसाला

Directions

  • कद्दूकस से उबले आलूकस ले या अच्छे से मैश कर ले।
  • पनीर को भी कद्दूकस से कस ले ।
  • 1 कप बेसन ले और 1/2 कप राइस पाउडर मिला ले .
  • नमक , हल्दी ,मिर्च पाउडर मिक्स करे।
  • जीरा पाउडर और आमचूर पाउडर मिलाये ।
  • पानी की सहायता से बैटर बना ले ।
  • मिर्च के बीच मे चीरा लगा कर आलू की स्टफिंग भरे ।
  • भरी हुई मिर्च को बेसन के बैटर मे डिप करके गर्म तेल मे डाले और तल ले ।
  • एक तरफ सिंकने के बाद पलट कर दूसरी साइड भी सेंक ले ।
  • बाउल मे मिर्च वाली पकौड़े रखे ।
  • तली हुई मोमफली पकौड़ो के ऊपर डाले और अनार के दाने भी डाले ।
  • हल्का सा नमक , लाल मिर्च पाउडर , चाट मसाला और नींबू का रस डाले और तले हुए करी पत्ते को तोड़ कर डाले और सर्व करे । आप मीठी और हरी चटनी के साथ सर्व करे ।