Honey Chili Potato

Copy Icon
Twitter Icon
Honey Chili Potato

This versatile and humble vegetable and endless possibilities. Here we have created amazing potato recipes for you.Try it!

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 kgs आलू –बड़े साइज के),


  • 4 tbsp शहद


  • 2 tbsp तेल


  • 1 tbsp अदरक_ginger (कद्दूकस कर लें)


  • 2 tbsp लहसुन (बारीक कटे हुए)


  • 03 nos हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)


  • 3 tbsp लाल मिर्च पाउडर


  • 2 tbsp टोमैटो सॉस


  • 2 tbsp कॉर्नफ्लोर


  • 2 tbsp सिरका


  • 1 tbsp अजीनोमोटो


  • 1 tbsp नमक_salt– स्वादानुसार


  • 1 tbsp चाटमसाला

Directions

  • सबसे पहले आलू छील लें। आलू को लम्‍बाई में स्लाइस शेप में काट लें। काटते समय आलू को पानी में डालते जाएं, जिससे वे काले न पड़ें। काटने के बाद आलू को अच्छे से धो कर सुखा लें।
  • अब एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर और विनेगर डाल कर मिक्‍स कर लें। फिर उसमें आलू डाल कर मिला लें, जिससे कॉर्नफ्लोर आलू में अच्‍छी तरह से लग जाए।
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें कटे हुए आलू डालें और ठीक से फ्राई कर लें। सुनहरे होने पर आलू को निकाल लें और उसे टिश्यू पेपर पर रख लें, जिससे आलू का अतिरिक्‍त तेल निकल जाए।
  • अब कड़ाही में दो बड़े चम्‍मच तेल छोड़कर सारा निकाल दें। गरम तेल में हरी मिर्च और अदरक डालें और हल्‍का सा फ्राई कर लें।
  • इसके बाद एक कटोरी पानी में 2 बड़े चम्‍मच टोमैटो सॉस घोल कर कडाही में डालें। साथ ही लहसुन, शहद, अजीनोमोटाे, लाल मिर्च पाउडर और नमक,चाटमसाला डालें और मिक्‍स करके मीडियम आंच पर पकाएं।
  • जब मसाले में उबाल आने लगे, तो फ्राई आलू डाल दें और मिक्‍स कर दें। इसे पांच मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें, इसके बाद गैस बंद कर दें।
  • स्‍वादिष्‍ट हनी चिल्ली पोटेटो Honey Chilli Potato तैयार है। इसे सर्विंग प्‍लेट में निकालें और गर्मागरम पराठे या राेटियों के साथ सर्व करें