Dahi Puri chat

Copy Icon
Twitter Icon
Dahi Puri chat

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 15-20 nos क्रिस्पी पूरी


  • 1 cups उबले आलू


  • 1 cups उबले काले चने


  • 1 cups बारीक कटा प्याज


  • 1 cups बारीक़ कटा टमाटर


  • 1/2 cups मीठी दही


  • 1/2 cups पतला सेव


  • 1/2 cups लहसन की चटनी


  • 1/2 cups हरी धनिया की चटनी


  • 1/2 cups खजूर इमली की चटनी


  • 1 tbsp लाल मिर्च पाउड


  • 1 tbsp पानीपुरी मसाला


  • 1 tbsp चाट मसाला


  • 2 tbsp कटा हरा धनिया


  • 1 tbsp नमक स्वादनुसार

Directions

  • सबसे पहले एक प्लेट में 6-7 पूरी को रखे और पूरी बिच में से छेद कर दे |
  • उसके बाद पुरियो में 2-3 उबले आलू डाले उसके बाद काले चने को डाले |
  • थोड़ा प्याज और टमाटर डाले| उसके ऊपर अब हरी धनिया फिर लहसन की चटनी ,इमली की चटनी डाले उसके बाद सबसे खास इंग्रीडिएंट्स मीठी दही डाले
  • अब सभी पुरियो में ऊपर से गार्निस करने के लिए थोड़ा लाल मिर्च पाउडर फिर उसके ऊपर चाट मसाला ,नमक स्वादनुसार,पतला सेव और धनिया की पत्ती डाले|
  • अब तैयार है आप सबकी फेवरेट दही पूरी जो हर किसी के मन को सबसे ज्यादा प्रिय है क्योकि यह चटपटा होता है