Close Button

चीज़ मखाने

share
चीज़ मखाने

Description

Cooking Time

Preparation Time : 1

Cook Time : 8

Total Time : 9

Ingredients

Serves 4

  • 100 ग्राम मखाने

  • 1 छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स

  • 2 बड़ा चम्मच मक्खन

  • 1 बड़ा चम्मच पार्मेसन चीज पाउडर

  • 1 नमक स्वाद अनुसार

Directions

  • 01

    एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन को गर्म करें और उसमें डाले मखाने और उसे 6 से 8 मिनट तक धीमी से मध्यम आंच पर चलाते हुए अच्छे से भून लें।

  • 02

    जब मखाने करारे और गोल्डन ब्राउन कलर के हो जाए तो उन्हें एक बड़े बर्तन में निकाल कर अलग रखें।

  • 03

    अब उसमें मिलाए नमक, परमेसन चीज पाउडर, मिक्स्ड हर्ब्स और उसे अच्छे से मिला लें।

  • 04

    हमारे चीज़ी मखाने तैयार हैं आप इन एयर टाइट डब्बे में भर कर रख सकते हैं।

Review

0

Please Login to comment

#Tags

Link copied