केसर श्रीखंड

Copy Icon
Twitter Icon
केसर श्रीखंड

Description

Cooking Time

Preparation Time :2 Hr 0 Min

Cook Time : 1 Min

Total Time : 2 Hr 1 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 500 ग्राम ताजा दही


  • 6 चम्मच पिसी हुई चीनी


  • 1/4 चम्मच इलायची पावडर


  • 8-9 केसर के धागे


  • 2 चम्मच बारीक कटा पिस्ता


  • 1 चम्मच बारीक कटा बादाम

Directions

  • सबसे पहले दही को पतले कपड़े मे डालकर बाँधकर 2 घंटे के लिए टाँग दीजिए ताकि उसका सारा पानी निकल जाए।
  • केसर को एक चम्मच दही के पानी मे भिगोकर रखे ।
  • दो घंटे के बाद टँगे हुए दही को दबा - दबाकर उसका सारा पानी निकाल दीजिए ।
  • अब दही को कपड़े से निकाल कर उसमे पिसी चीनी, इलायची पावडर, भिगोया हुआ केसर और आधा कटा पिस्ता और बादाम डालकर अच्छी तरह मिलाकर 1/2 घंटे के लिए फ्रीज मे ठंडा होने दीजिए ।