खुरचन रबड़ी शॉट्स

Copy Icon
Twitter Icon
खुरचन रबड़ी शॉट्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :2 Min

Cook Time : 50 Min

Total Time : 52 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 1 लीटर दूध (फुल क्रीम मिल्क)


  • 10-12 केसर के धागे


  • 50 ग्राम चीनी


  • 5-6 पिस्ता और बादाम बारीक कटे हुए


  • 1/4 चम्मच इलायची पाउडर

Directions

  • एक भारी पहले की कढ़ाई में दूध को उबलने के लिए रखें
  • दूध में डाले केसर। हमें दूध को लगातार चलाते हुए तब तक उबालना है जब तक दूध थोड़ा गाढ़ा न हो जाये।
  • अब आंच को मध्यम कर देंगे और दूध को ज्यादा नहीं हिलाएंगे। दूध पर मलाई की हल्की सी परत आते ही उसे कड़छी से उठाकर कढ़ाई के किनारे लगा दीजिए।
  • थोड़ी देर बाद फिर से दूध की ऊपरी सतह पर मलाई आएगी तब उसे भी वैसे ही उठाकर किनारे पर लगा देंगे।
  • दूध को धीमी आंच पर ही उबलने देंगे इसी तरह मलाई की परत को कड़ाई के किनारे लगाते जाएंगे जब तक कढ़ाई में दूध 1/3 रह जायेगा।
  • अब दूध में मिलाएंगे चीनी और कतरे हुए मेवे और अच्छे से मिला लेंगें।
  • अब कड़छी से किनारे लगी मलाई खुरचकर निकालेंगे और उसे गाड़े दूध में हल्के हाथ से मिला देंगे।
  • इसको ज्यादा नहीं चलाना है ताकि खुरचन में गांठे पड़ी रहे। रबड़ी तैयार है। इसे 3 से 4 घंटे फ्रिज में ठंडी होने के लिए रखे और ठंडी ठंडी परोसे।