कढाई पनीर

Copy Icon
Twitter Icon
कढाई पनीर

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 300 gms पनीर


  • 1 nos शिमलामिर्च


  • 1 nos बडी प्याज


  • 3 nos टमाटर


  • 2 nos हरी


  • 3 tsp कटी हरीधनियापत्ती


  • 12 nos काजू


  • 1/2 tsp जीरा


  • 1 pinch हीग


  • 1/2 tsp हल्दीपाउडर


  • 1 tsp धनिया जीरापाउडर


  • 1 tbsp कसूरीमेथी


  • 1/4 tsp गरममसाला


  • 1 tsp नमक


  • 1/4 tsp लाल मिर्चपाउडर


  • 1 inch दालचीनी


  • 3 nos लवग्


  • 3 nos हरीईलायची

Directions

  • पनीर को 1 इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये. शिमला मिर्च भी अच्छे से धो लीजिये. इसके बीज हटाकर इसे चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.प्याज के भी चौकोर टुकड़े काट लें
  • पैन में 2-3 छोटी चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में पनीर के टुकड़े सिकने के लिए लगा दीजिए और नीचे की ओर से हल्के से ब्राउन होने तक सेक लीजिये. पनीर के टुकड़े नीचे से हल्के ब्राउन हो जाने पर इन्हें पलट लीजिए और दूसरी ओर से भी हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिए. दोनों ओर से सिक जाने पर पनीर के टुकड़ों को प्लेट में निकाल लीजिए.
  • शिमला मिर्च के टुकड़ों को भी पैन में डालकर हल्का सा नरम होने तक भून लीजिए. साथ ही प्याज भी डाले और फ्राई करें,शिमला मिर्च और प्याज को ढककर के 1 मिनिट के लिए पकने दीजिए. भुनी शिमला मिर्च और प्याज को प्लेट में निकाल लीजिए.
  • टमाटर, हरी मिर्च और काजू का बारीक पेस्ट बना कर तैयार कर लीजिए.
  • पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा डाल कर भूनिये. जीरा भूनने के बाद इसमें हींग और खडे गरम मसाला डाले और 1मिनट फ्राई करें, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए. इसके बाद इसमें अदरकलहसुन का पेस्ट, टमाटर, हरी मिर्च और काजू का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.
  • मसाला भुन जाने के बाद मसाले में नमक, गरम मसाला डालकर मिक्स कीजिए और 1 कप पानी डाल दीजिए. इसमें पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च और प्याज डाले और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर
  • सब्जी को ढककर 4-5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए ताकि पनीर और शिमला मिर्च में सारे मसाले अच्छे से जज़्ब हो जाएं.
  • सब्जी को चैक कीजिए. कढ़ाही पनीर बनकर तैयार है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.
  • कढाही पनीर को हरा धनियां डाल कर सजाइये. स्वाद में लाज़वाब कढ़ाही पनीर को गरमागरम चपाती, परांठा, नॉन या चावल किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.