खीर शकराना /शाही खीर

Copy Icon
Twitter Icon
खीर शकराना /शाही खीर

Description

Cooking Time

Preparation Time :2 Hr 0 Min

Cook Time : 50 Min

Total Time : 2 Hr 50 Min

Ingredients

Serves : 4
  • बासमती चावल- 1/2 कप


  • फुल क्रीम दूध- 1से 1 1/2 लिटर


  • चीनी - 1कप पीसी हुई


  • इलायची पाउडर -1टीस्पून


  • घी- 2से3टेबलस्पून (पिघली हुई)


  • पिस्ता- 1से 2टेबलस्पून (बारीक कटे हुऐ)


  • बादाम- 1टेबलस्पून( बारीक कटे)


  • काजू-1से 2टेबलस्पून (बारीक कटे)

Directions

  • बासमती चावल को 3से 4 पानी से धोकर पानी मे डालकर 30मिनट के लिऐ रखे
  • एक गहरे मोटे तली वाले बर्तन मे दूध उबलने के लिऐ गैस पर चढाए
  • उबाल आजाऐ तब ऑच धीमी कर 5-10मिनट दूध को बीच -बीच मे चलाते हुए पकाऐ
  • अब धुले हुऐ चावल पानी से निकालकर दूध मे मिलाऐ
  • मध्यम ऑच पर चावल को बीच-बीच मे चलाते हुऐ पकाऐ
  • चावल पककर खीर गाढी होने लगे तब ऑच धीमी कर लगातार चलाते हुऐ खीर को बिल्कुल गाढे होने तक पकाले
  • खीर गाढी होकर जमने लायक स्थिति मे आ जाऐ तब इलायची पाउडर मिलाले और ऑच बंद कर सामान्य तापमान पर आने के लिऐ छोड़ दे
  • तैयार खीर को मिट्टी के बर्तन या प्याली मे डाले और रेफ्रिजिरेट कमसे कम 1 -2 घंटे के लिऐ
  • खीर परोसने के लिऐ फ्रीज से निकाले फिर खीर के उपर पिसी चीनी फैलाले
  • अब पिघली हुई (ठंडी)घी पूरे खीर पर डाले
  • अब बारीक कटे पिस्ता-बादाम और काजू से गार्निश कर तुरंत सर्व करे