निमकी

Copy Icon
Twitter Icon
निमकी

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 50 Min

Ingredients

Serves : 8
  • 1कप मैदा


  • 2टेबलस्पून घी या मख्खन


  • 1/4 चम्मच अजवाइन


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 कप पानी

Directions

  • मैदे को एक थाली में ले उसमे घी या बटर, नमक और अजवाइन डाले और फिर उसे अच्छी तरह से हाथो से मसले..2 से 3 मिनट
  • फिर पानी डालकर मैदे को गुथ ले और 5से 7 मिनट तक रेस्ट के लिए रखें
  • फिर गुथे आटे को हाथो से मसले और एक बडी लोई बनाए
  • फिर चौके पर बेलन की सहायता से बडी गोल और पतली रोटी बेले
  • रोटी के ऊपर घी लगाकर उस पर सूखा मैदा छिडकें चारों तरफ
  • फिर रोटी को रोल करे ,रो कस कर करे
  • फिर रोल के 14 या 16 टुकड़े चाकू से कटे
  • एक एक टुकड़े को लेकर उसको पूरी की तरह बेले,फिर उस पर घी लगाकर उस फि सूखा मैदा छिडकें और उसको आधा मोडे
  • फिर उस पर घी लगाकर उस पर मैदा छिडकें औल फिर उसको मोडते हुए ट्रैगल का आकार दे
  • अगर बेलने की जरूरत लगे तो हल्के हाथों से बैले और फोक की सहायता से उस पर निशान लगा दे की तलते समय फूले नहीं
  • सभी इस प्रकार तैयार कर ले
  • फिर पैन में तेल गरम करें और धीमी आंच पर बनी निमकी को डाले ले और दोनो तरफ गोल्डेन ब्राउन होने तक तले,
  • सभी को तलने को तल ले इसी प्रकार
  • लिजिए निमकी तैयार है, आप चाय के साथ परोसें