देसी चटनी नूडल्स

Copy Icon
Twitter Icon
देसी चटनी नूडल्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 15 Min

Ingredients

Serves : 1
  • 100 ग्राम नूडल्स


  • 1/4 पतली लम्बी कटी शिमला मिर्च


  • 1प्याज बारीक कटा


  • 1/2 कप हरी धनिया पुदीने के पतले


  • 1 हरी मिर्च


  • 3-4लहसुन कि कलियाँ


  • 1/2"अदरक का टुकडा


  • 1 छोटा चम्मच नमक


  • 1/4छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 2कप पानी


  • 1छोटी चम्मच विनेगर


  • 1 1/2टेबल स्पून तेल

Directions

  • एक बरतन मे पानी डाले और एक उबाल आने पानी मे नमक 1छोटी चम्मच तेल डाले और फिर नूडल्स डाल कर 4-5 मिनट पकाए।नूडल्स को 80% पकाए और फिर गैस बंद कर दे और नूडल्स को छान कर ठंडा पानी डाल कर धो ले और 1/2छोटा चम्मच तेल नूडल्स पर मसल दे।
  • एक मिक्सर जार मे हरी धनिया पुदीने के पत्ते हरी मिर्च लहसुन कि कलियाँ अदरक नमक डाले
  • बारीक पीस ले। चटनी तैयार है।
  • कढ़ाई में 1टेबल स्पून तेल डाले गरम करे और गरम तेल मे प्याज शिमला मिर्च डाल कर 1-2 मिनट तेज़ आंच कर भूने।
  • 1-2 मिनट के बाद हरी चटनी और उबले हुए नूडल्स डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे।
  • फिर 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर और 1 छोटा चम्मच विनेगर डाले।
  • और तेज़ आंच 2 मिनट के लिए पकाए और सर्विग प्लेट निकाल ले और गरम गरम सर्व करे।
  • देसी चटनी नूडल्स तैयार है।