कांजी बड़ा

Copy Icon
Twitter Icon
कांजी बड़ा

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कप मूंगदाल


  • 2 चम्मच नमक


  • 2 चम्मच लाल मिर्चपाउडर


  • 4 कप पानी


  • 1/2 कप बारीक़ कटी धनिया पत्ती


  • 2 हरी मिर्च बारीक़ पिसी


  • 1 इंच अदरक कसा हुआ


  • 250 ग्राम तेल


  • 1/2 कप गेहूं का आटा


  • 1 चम्मच चाट मसाला


  • 4 चम्मच धनिया चटनी


  • 4 चम्मच इमली चटनी

Directions

  • दाल को 2 घण्टे पानी में भिगोएं
  • छलनी में छान लें
  • दाल को मिक्सर में पीस लें
  • एक बर्तन में निकालकर 1 चम्मच नमक,1 चम्मच मिर्च पाउडर,धनिया पत्ती, अदरक, हरी मिर्च और आटा मिलाएं
  • कड़ाही में तेल गर्म करें
  • दाल के मिश्रण को गीले हाथ पर फेला कर गरम तेल में डालें
  • बड़े सिक जाने पर एक प्लेट में निकालें
  • बड़े बर्तन में 4 कप पानी,1 चम्मच नमक और 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाकर तले हुए बड़े डालें
  • सर्व करने के लिए एक प्लेट में पानी के साथ बड़े निकालें और चाट मसाला,दोनों चटनी डालकर सर्व करें