चिवड़ा नमकीन

Copy Icon
Twitter Icon
चिवड़ा नमकीन

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 10
  • 200 ग्राम चिवड़ा


  • 1/2 कप मूंगफली


  • 1 कप चना दाल


  • 1 कप हरे मूंग


  • 1 कप साबुत मसूर


  • 3 चम्मच सोडा


  • 2 कप सादा भुजिया


  • 1 चम्मच सफेद नमक


  • 1 चम्मच कालानमक


  • 2 चम्मच चीनी


  • 1/2 चम्मच नींबू सत्व


  • 1 चम्मच चाट मसाला


  • 1/2 लीटर तेल


  • 15-20 करीपत्ते

Directions

  • तीनों दाल रातभर 1-1 चम्मच सोडा डालकर अलग अलग पानी में भिगोएं
  • सुबह साफ पानी से धो कर छलनी में निकालें
  • सूती कपड़े पर 15 मिनट फैलाएं ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए
  • कड़ाही में तेल गर्म करके तेज आंच पर तीनों दाल तल कर निकालें
  • मूंगफली,चिवड़ा और करी पत्ते भी तलें
  • सारी सामग्री को बड़े बर्तन में मिलाएं
  • नमक,चीनी और बाकी मसालों को मिक्सर में चला कर एकसार कर लें
  • तली हुई सामग्री में तैयार मसाला और भुजिया मिलाएं।