खट्टी सांगरी

Copy Icon
Twitter Icon
खट्टी सांगरी

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 100 ग्राम सांगरी


  • 2 चम्मच तेल


  • 1 चुटकी जीरा


  • 1 कप दही


  • 1 चम्मच खट्टे अचार का मसला


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1/2 चम्मच गरममसाला


  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 2 साबुत लाल मिर्च

Directions

  • सांगरी को धो कर 6-7 घण्टे पानी में भिगोएं
  • सांगरी फुल जाए तो दूसरे पानी से धो कर कुकर में 1 कप पानी के साथ उबलने चढ़ाएं
  • 2 सिटी में गैस बंद कर दें
  • ठंडी होने पर रेशे निकाल दें
  • कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा और साबुत लाल मिर्च डालें
  • 1/2 कप पानी में नमक और सारे मसाले मिलाकर तेल में डालें
  • 1 मिनट भून कर दही डाल कर तेल छोड़ने तक़ भूनें
  • अचार का मसाला और सांगरी मिलाएं
  • 2 मिनट पका कर गैस बंद कर दें।