चना दाल की रोटी

Copy Icon
Twitter Icon
चना दाल की रोटी

Description

Cooking Time

Preparation Time :6 Hr 0 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 6 Hr 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप गेहूं का आटा


  • 1 tsp मोयन


  • 1 पिंच नमक


  • 1/2 कप चना दाल 1/4 कप उरद दाल


  • 2 हरीमिर्च


  • 1 पिंच हींग


  • 7 कालिया लहसुन


  • 1 चम्मच जीरा


  • 1/2 tsp नमक

Directions

  • चना उरद दाल को 5 घण्टे भिगोने के लहसुन,जीरा, हींग,हर धनिया ड़ालकर बिना पानी के पीस लें
  • आटा में नमक डाल कर सॉफ्ट आटा गूंथें।
  • दाल में नमक मिलाएं।आटा से लोई ले कर हाथ से बड़ा करें।दाल की पीठी भर कर रोटी बेल लें और धीमी आंच पर सेकें।
  • यह रोटी गावँ में बेढ़ई के नाम से जानी जाती है।चूल्हे में बनती है और आलू बैंगन की सब्जी साथ ढेर से घी से चुपड़ कर खाई जाती है