इला अदा

Copy Icon
Twitter Icon
इला अदा

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 cups चावल का आटा


  • 1/2 cups कच्चा नारियल कसा हुआ


  • 1/4 cups गुड या स्वाद अनुसार


  • 2 tsp घी


  • 1/2 tsp इलायची पाउडर


  • 1 tsp चुटकी नमक


  • 1 1/4 cups पानी


  • 1 nos केले का पत्ता


  • 2 tbsp पानी

Directions

  • एक पैन मे 1 चम्मच घी डाल कर गरम करे
  • गरम घी मे कुटा हुआ गुड डाले और मिक्स करे।
  • 2 टेबल स्पून पानी डाले और गुड गलने तक पकाए लगभग 3-4 मिनट धीमी आंच पर।
  • कसा हुआ नारियल डाले मिक्स करे।
  • 2मिनट के लिए पकाए पानी सूखा जाने पर इलायची पाउडर डाले।
  • गैस बंद कर दे और थोड़ा ठंडा होने दे।स्टफिग तैयार है।
  • एक बरतन मे 1+1/4कप पानी डाले एक उबाल आने पर नमक डाले।
  • चावल का आटा डाले मिक्स करे
  • गैस बंद कर दे और ढक कर 5 मिनट के लिए रख दे
  • 5 मिनट के बाद प्लेट मे निकाल ले और अच्छी तरह से मले।
  • हाथ मे घी लगा कर आटे को चिकना कर ले।
  • डो तैयार है
  • डो को 4 भाग मे बाँट ले और लोई बना ले।
  • बेलन की सहायता से गोल बेल ले पूरी से थोड़ा बडा बेले
  • पूरी मे नारियल गुड कि स्टफिग भरे
  • मोड कर इदा अला का आकार दे । गुजिया से बडा रखे।
  • इसी तरह सभी बना ले और एक बरतन मे 1 गिलास पानी डाले और उसके उपर छलनी रखे फिर केले का पत्ता रखे पत्ते पर थोड़ा सा घी लगा कर इला अदा रखे और ढक कर 10-12 मिनट स्टीम करे।
  • 10-12 मिनट मे इदा अला तैयार है
  • केले के पत्ते पर निकाल कर सर्व करे । यह दक्षिण भारत केरल कि फेमस पराम्परिक रेसिपी है।