पंजाबी कढ़ी पकौडा

Copy Icon
Twitter Icon
पंजाबी कढ़ी पकौडा

Description

Cooking Time

Preparation Time :8 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 23 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 2 1/3 cups बेसन


  • 1/2 cups दही


  • 1 nos छोटा आलू बारीक कटा


  • 1 nos छोटा प्याज बारीक कटा


  • 1 nos छोटा प्याज लम्बा पतला कटा


  • 1 tbsp मेंथी


  • 1 tbsp हरी धनिया बारीक कटी


  • 1 nos हरी मिर्च बारीक कटी


  • 1 tsp अदरक के टुकड़े


  • 4-5 nos लहसुन कि कलियाँ


  • 1 tbsp साबूत लाल मिर्च


  • 1 tsp हल्दी


  • 1 1/2 tsp धनिया पाउडर


  • 1 1/2 tsp लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 tsp कशमीरी लाल मिर्च पाउडर


  • 1 tsp जीरा


  • 1 tbsp घी


  • 1 cups तेल तलने के लिए


  • 1 1/2 tsp नमक स्वाद अनुसार


  • 1/4 tsp मेंथी दाना


  • 1/4 tsp हींग


  • 1 nos चुटकी सोडा


  • 2-3 cups पानी या आवश्यकता अनुसा

Directions

  • एक बाउल मे 1 कप बेसन, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर ,बारीक कटे आलू, 1छोटा प्याज बारीक कटा, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2छोटा चम्मच धनिया पाउडर ,1 टेबल कसूरी मेंथी , 1/2 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी धनिया ,हरी मिर्च,स्वाद अनुसार नमक, चुटकी भर हींग और चुटकी भर खाने वाला सोडा डाले।
  • थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर मिक्स करे और और पकौड़ा बेटर बना ले।
  • अब कढ़ाई में 1 कप तेल डाल कर गरम करे और छोटे छोटे पकौड़ी बना ले।बहुत अधिक।गोल्डन न करे
  • टिशू पेपर पर निकाल ले । कढ़ी के पकौडे तैयार है।
  • कढ़ी बनाने के लिए एक मिक्सर जार मे दही, 1/3 कप बेसन , हल्दी पाउडर ,अदरक, लहसुन, धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1 कप पानी डाल कर अच्छी तरह से पीस ले।
  • कढाई में 1 टेबल स्पून तेल डाले गरम करे और उसमे मेंथी दाना जीरा डाले तडकने दे और फिर हींग सूखी साबूत लाल मिर्च और लम्बी मे कटे प्याज डाले 2 मिनट के लिए भूने मिडियम आंच पर ।
  • अब प्याज हल्की-सी गुलाबी होने पर बेसन दही का घोल डाल दे और 1 +1/2 पानी भी डाल कर मिक्स करे।
  • अब 1-2 उबाल आने पर नमक डाले और फिर गैस कि आंच मिडियम करे और कढ़ी को 5-6 मिनट पकाए और कढ़ी को लगा तार चलाते रहे।
  • कढ़ी मे पकौडे डाले मिक्स करे और 1 -2 मिनट तेज आंच पर पकाए और फिर गैस बंद कर दे
  • अब तडका देने के लिए एक पैन मे 1 टेबल स्पून घी गरम करे उसमें हींग और कशमीरी लाल मिर्च पाउडर डाले ।
  • अब तडका तैयार कढ़ी पर डाल दे।
  • कढ़ी तैयार है बारीक कटी हरी धनिया डाल कर सर्व करे।
  • गरम गरम स्टीम राइस के साथ लुत्फ़ उठाए।