प्लेट इडली /टाट्टे इडली

Copy Icon
Twitter Icon
 प्लेट इडली /टाट्टे इडली

Description

Cooking Time

Preparation Time :16 Hr 0 Min

Cook Time : 12 Min

Total Time : 16 Hr 12 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 cups चावल


  • 1/3 cups उड़द की दाल


  • 1/4 cups कच्चा नारियलकसा हुआ


  • 1 nos हरी मिर्च


  • 1 tbsp हरी धनिया बारीक कटी


  • 1/4 tsp मेंथी दाना


  • 1/2 tsp राई


  • 1 nos सूखी साबुत लाल मिर्च


  • 1 tsp नमक या स्वाद अनुसार


  • 1 1/4 tbsp तेल


  • 1 tbsp भुनी मूँगफली


  • 1 tsp भूनी चना दाल


  • 1 tbsp पोहा

Directions

  • दाल और चावल को धो ले और मेंथी दाना डाल कर 5-6 घंटे के लिए भिगो दे
  • पोहे को धो कर 5मिनट के लिए भिगो दे और फिर दाल चावल के साथ बारीक पीस ले।
  • अब इडली बैटर को ढक कर 10-12 घंटे के लिए फरमेन्ट होने के लिए रख दे। फिर फरमेन्ट बैटर मे नमक डाले मिक्स करे और इडली बैटर तैयार है।
  • अब एक प्लेट मे तेल लगा ले और इडली बैटर डाल दे ।
  • और ढक कर 12 -13 मिनट के लिए स्टीम करे ।
  • 12-13 मिनट के बाद इडली को चाकू से चेक करे अगर चाकू साफ निकला तो हमारी इडली तैयार है
  • नारियल चटनी बनाने के लिए एक मिक्सर जार मे नारियल डाले
  • हरी मिर्च हरी धनिया 2-3 कड़ी पत्ता मूँगफली के दाने और चना देल डाले।
  • नमक डाल डाल कर बारीक पीस ले
  • एक पैन मे तेल डाले गरम करे राई के दाने डाले तडकने दे और फिर कडी पत्ता सूखी लाल मिर्च डाल कर 1 मिनट के लिए भूने ।
  • और फिर चटनी मे तडका लगा दे। हमारी नारियल चटनी तैयार है।
  • गरम गरम प्लेट इडली (टाट्टे इडली) के साथ सर्व करे।