पंजाबी छोले भटूरे

Copy Icon
Twitter Icon
पंजाबी छोले भटूरे

Description

Cooking Time

Preparation Time :4 Hr 0 Min

Cook Time : 50 Min

Total Time : 4 Hr 50 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 250 gms छोले बनाने के लिए : काबुली चना


  • 1 tsp जीरा


  • 2 tbsp प्याज का पेस्ट और टमाटर का पेस्ट


  • 1 tsp अदरक का पेस्ट


  • 1 tsp लहसुन का पेस्ट


  • 1 tbsp हरी धनिया


  • 1 tbsp छोले मसाला


  • 2 tsp लाल मिर्च पाउडर


  • 1 tbsp धनिया पाउडर


  • 1 tsp हल्दी पाउडर


  • 1 tsp किचन किंग मसाला


  • 4 nos लौंग


  • 1 nos बडी इलायची


  • 1 nos हरी इलायची


  • 1 nos स्टार फूल


  • 1 nos टुकडा स्टोन फूल (छबीला)


  • 2 nos तेज़ पत्ता


  • 1 1/2 tsp नमक या स्वाद अनुसार


  • 1 cups तेल छोले बनाने के लिए


  • 400 gms भटूरे बनाने के लिए : मैदा


  • 1/2 cups दही


  • 1 tsp चीनी


  • 1 tsp चम्मच बेकिग पाउडर


  • 1/4 tsp बेकिग सोडा


  • 2 tbsp तेल


  • 1 tsp नमक


  • 2 cups तेल तलने के लिए

Directions

  • काबुली चनो को धो कर 4-5 घंटे के लिए भिगो दे और फिर एक प्रेशर के मे भीगे हुए काबुली चने डाल दे साथ मे 2 कप पानी और 1 छोटा चम्मच नमक डाले और कुकर का ढक्कन ढक्कन लगा कर 5-6 शीटी लगाए और फिर गैस बंद कर दे ।
  • एक पैन मे 1/4 कप तेल डाले और गरम होने पर जीरा डाले तडकने दे और फिर उसमे सारे साबुत मसाले प्याज का पेस्ट डाले 2 मिनट के लिए भूने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले मिक्स करे और हल्का सुनहरा होने तक भूने ।
  • सभी पाउडर मसाले और टमाटर का पेस्ट डाले मिक्स करे और तेल उपर आने तक भूने।
  • उबले हुए चने डाले
  • स्वाद अनुसार नमक डाले मिक्स करे और ढक कर 10 मिनट के लिए पकाए ।मिडियम आंच पर पकाए।
  • 10 मिनट के बाद गैस बंद कर दे और बारीक कट हरी धनिया डाले ।छोले तैयार है।
  • भटूरे बनाने के लिए एक बाउल मैदा ,नमक, दही ,बेकिग पाउडर ,बेकिग सोडा, चीनी तेल डाले।
  • मिक्स करे और थोड़ा थोडा पानी डाल कर आटा गूँथ ले और नरम डो बना ले और ढक कर 2 घंटों के लिए रख दे।
  • 2घंटे के बाद हाथो मेः तेल लगा कर मैदे को हल्के हाथो से मिक्स करे और लोई बना ले।
  • भटूरा बेल ले
  • कढाई में तेल गरम करे और भटूरे को तल ले
  • गरम गरम सर्व करे हरी मिर्च और प्याज के साथ